हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री पाण्डेय को अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर घर जल पहुंचाने के कार्य में स्थानीय स्तर पर जो भी कठिनाई आ रही है,उसके सम्बन्ध में वहां के एसडीएम से सम्पर्क करके उसका निराकरण तुरन्त करना सुनिश्चित करें ताकि पेयजल योजना लक्ष्यानुसार पूरी की जा सके। जिलाधिकारी को जल जीवन मिशन से जुड़े हुये अधिकारियों ने जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कहां पर कितना काम हो गया है, कौन सा काम शेष है तथा कितने समय में वह पूर्ण हो जायेगा, के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,जल संस्थान, जल निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment