हरिद्वार। अगले माह भूपतवाला स्थित पावनधाम में आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का पोस्टर मंगलवार को विमोचन किया गया। इस दौरान शिविर में पंजीकरण के लिए हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया। पावनधाम आश्रम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी मोगा पंजाब के महामंत्री सुनील गर्ग एडवोकेट ने बताया की आगामी 4,5,6 व 7 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय कैंसर जाँच एवं जागरूकता शिविर में अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट के सहयोग से विश्व स्तरीय तकनीक द्वारा मेमोग्राफी व पेप-स्मीयर जैसे टेस्ट भी निःशुल्क किए जाएंगे। उन्होंने बताया की संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गर्ग ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच करेंगी। महंत वेदांत प्रकाश सरस्वती ने बताया कि आश्रम में लोगो के स्वास्थय लाभ की कामना हेतु शिव कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। संयोजक अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि शिविर में जांच हेतु मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पंजीकरण के लिए हेल्पलाईन नंबर 8755666949 जारी किया गया है। जो व्यक्ति जांच कराना चाहते हैं हेल्पलाईन नंबर पर कॉल करके पंजीकरण करा सकते हैं। श्रीकुंज ने बताया कि सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, रेड क्रॉस, आईएमए,स्वास्थ्य विभाग,ब्लड डोनेशन वालंटियर्स सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से शिविर में अधिक से अधिक लोगो की जांच का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र सूद,उपाध्यक्ष डा.भरत अग्रवाल,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र गोयल,कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल,योगेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment