हरिद्वार। श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी मंदिर कनखल मे यजुर्वेदीय उपाकर्म अनुष्ठान डा.पं.आनंद बल्लभ जोशी के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। गंगा के पश्चिम तट पर ब्राह्मण बटुको के साथ हेमाद्रि संकल्प के पश्चात मंदिर प्रांगण मे अरूंधती सहित सप्त ऋषियों का पूजन, अर्चन, तर्पण, अर्पण सहित यज्ञोपवीत प्रतिष्ठा एवं रक्षासूत्रों का अनुसंधान किया गया। इस अवसर पर डा.पं.आनंद जोशी ने पुरोहितों का आह्वान करते हुए कहा कि पुरोहित वर्ग को श्रावणी पर्व पर कर्तव्य भावना के साथ श्रावणी उपाकर्म अवश्य करना चाहिए। ऋषियों के प्रति श्रद्धा भावना के साथ आमजन हेतु उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कुशावर्त् घाट सहित कई घाटों पर उपाकर्म अनुष्ठान आयोजित करने के लिए श्रीगंगा सभा का आभार भी व्यक्त किया। उपाकर्म पर्व पर पं.गजाधर शास्त्री, पं.विपिन भट्ट, पं.दीपक भट्ट, पं.खीमेश भट्ट, पं.आनंद अधिकारी सहित कई पुरोहित उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment