हरिद्वार। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद संयोजक मंडल की मेला चिकित्सालय में मुख्य संयोजक एसपी चमोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण न होने पर चर्चा की गयी। बैठक में एनएचएम एवं टीएनएम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक एसपी चमोली, संयोजक महावीर चौहान एवं दिनेश लखेडा ने कहा कि बहुत कम वेतन काम करने वाले एनएचएम एवं टीएनएम कर्मचारियों को लगभग तीन माह से वेतन नहीं मिला है। कोविड महामारी में कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड रोगियों की सेवा की गयी। किन्तु आज तक कर्मचारियों प्रोहत्साहन भत्ता नही मिला है। जो कि न्यायोचित नही है। जिसके लिए जल्द ही बड़ी बैठक बुलाकर आंदोलन किया जायेगा। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेलाधिकारी स्वास्थ्य एवं मेलाधिकारी कुम्भ मेला से मिलकर मांगों के निस्तारण का अनुरोध किया जायेगा। संयोजक राजेन्द्र तेश्वर, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिलामंत्री राकेश भंवर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने महाकुंभ मेले में और कोरोंना महामारी में अपनी सेवाएं दी। लेकिन आज तक भी स्वास्थ्य विभाग ने मेला भत्ते हेतु मेलाधिकारी कुम्भ मेला को कर्मचारियों की सूची नही भेजी है। कर्मचारियों के प्रति अन्याय पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की वेतन विसंगति के संबंध में कई बार अवगत कराने के बाद भी आज तक विसंगति दूर नही की गयी। जिससे सेवानिवृति के समय ज्यादा वेतन पाने के कारण कर्मचारियों को रिकवरी के रूप में लाखों का भुगतान करना पड़ता है। जबकि इसमें सीधे तौर पर कार्यालय की गलती होती है और भुगतान कर्मचारियों को करना पड़ता है। वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर किया जाए। बैठक में एसपी चमोली, वीरेंद्र, विजयानंद, दिनेश लखेडा, महावीर चौहान, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, वर्णिक चौधरी, शिवनारायण सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment