हरिद्वार। अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आरएसएस से आशीर्वाद प्राप्त पूर्व दर्जा धारी मंत्री जो कि 3 बार दर्जा धारी मंत्री रहे, उनके दबाव में उनके पुत्रों ने जमकर संपत्ति अर्जित की। कांग्रेस हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग करती है। कांग्रेसियों ने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी की है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व दर्जाधारी के परिवार ने एक छोटी सी फार्मेसी से अभी कुछ समय में ही अपार साम्राज्य खड़ा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की जगह अन्य व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए। परंतु सरकार में पकड़ के चलते सब केसों में बरी हो गए। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे और पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह सत्ताधारी लोग शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर सबूतों को नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और जो पूर्व में हुआ उसकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। यदि इन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के अंतर्गत कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा घेरी जाएगी। पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी,प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर,पार्षद उदयवीर चौहान ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बेटियों का सरेआम शोषण कर उनकी हत्या कर रहे हैं। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी रहे राजवीर चौहान,नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी तथा कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि हमें यह भी संदेश जनता को देना है कि कोई भी मां बहन या बेटी भाजपाइयों के किसी प्रतष्ठिान पर नौकरी न करें क्योंकि यह कब किसकी जान ले लेंगे मालूम नहीं। प्रदर्शन में चौधरी बलजीत सिंह,हाजी रफी खान,बीएस तेजियान,कैलाश प्रधान ,दिनेश पुंडीर,जितेंद्र सिंह ,शुभम जोशी,मनोज सैनी,तहसीन अंसारी,हरद्वारी लाल,ब्रजमोहन बर्थवाल,सत्येंद्र वशिष्ठ,रईस अब्बासी,जितेंद्र चौधरी,करण सिंह राणा,राजेश चौहान,हरिशंकर प्रसाद,एलएसरावत,अजय दास महाराज,श्याम सुंदर,जोगिंदर प्रधान,त्रिपाल शर्मा,बीके सिन्हा,दीपक कोरी,बलराज दाबड़े, कालूराम आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment