हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर बस अड्डे के पास दो मिनट का मौन रखकर उत्तराखंड की बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के लिए फांसी की मांग की गई। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी की निर्मम हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना से उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश के नागरिकों में गुस्सा है। कहा ऐसे दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और फांसी के अलावा कोई सजा नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंडवासी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की आस लगाए बैठे हैं। सरकार को तुरंत फैसला लेते हुए ऐसे घिनौने पाप के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक में पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलवानी चाहिए। मुख्यमंत्री से हम सभी मांग करते हैं कि अय्याशी के अड्डे बन चुके ऐसे सभी रिजॉर्ट सील होने चाहिए। एकांत जंगलों में रिजॉर्ट के नाम पर अय्याशी के अड्डे बनाकर उत्तराखंड की छवि धूमिल कर रहे। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।कुछ रसूखदारों की बदौलत आज उत्तराखंड के जंगल भी अतिक्रमण का शिकार हो रहे है। श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, भूपेंद्र भंडारी, मनमोहन सिंह, सुभाष चंद, बनारसी दास, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, गौरव गौतम, राजेश भाटिया, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, अनिल कुमार, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, गणेश शर्मा उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment