हरिद्वार। श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 के मंच पर शुक्रवार की रात्रि दशरथ दरबार,श्रवण कुमार लीला का सुंदर मंचन किया गया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे। श्रवण कुमार के पात्र में पंकज जैन, श्रवण कुमार के माता पिता के रूप में एसपी सेमवाल व सूरज, राजा दशरथ के किरदार में सुशील त्रिपाठी के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सैनी एवं सचिव अवधेश सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में भी रामलीला दर्शन के लिए भारी संख्या में दर्शकों का पहुंचना कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमेश पाठक,लीला संयोजक रमेश सिंह,मनीषा मणि त्रिपाठी, सीनियर कलाकार राजेंद्र मौर्य,अजीत सिंह,राजवीर,राजेश्वरी शर्मा,अमरीश कुमार, कैलाश भंडारी, आशुतोष शर्मा,अतुल चौहान, प्रवीण कपिल,श्याम कश्यप,महेश सैनी, कुलभूषण यादव उज्जवल, परमेश्वर,प्रातुल,मोहित शर्मा,यतेंद्र शर्मा,शशिकांत,सुमित,आयुष कश्यप,रवि कश्यप,सूरज,वंश, शशि, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment