हरिद्वार। शहर की यातायात व्यवस्था संभालनें के लिए प्रशिक्षित की गई जूनियर ट्रैफिक फोर्स शुक्रवार को शहर की सड़क पर उतरी। शहर के प्रमुख तिराहे चौराहे पर पब्लिक स्कूलों के छात्र छात्रा शहर के यातायात संचालन में अपना योगदान देते दिखाई दिए। आमजन भी जूनियर ट्रैफिक फोर्स का हौसला बढ़ाकर गंतव्य के लिए रवाना होते रहे। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर प्रदेश भर में जूनियर ट्रैफिक फोर्स गठित की गई है। कुंभनगरी के अनेक पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात प्रबंधन के गुर सिखाए गए है। यातायात पुलिस के आला अफसरान ने उन्हें यातायात प्रबंधन के हर पहलू पर प्रशिक्षित किया है, जिससे की वे यातायात को बेहतर ढंग से संभाल सकें। शुक्रवार की सुबह जूनियर ट्रैफिक फोर्स के 29 छात्र छात्राओं को शहर के अलग अलग तिराहे चौराहे पर यातायात प्रबंधन की कमान सौंप दी गई। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर की अगुवाई में जूनियर ट्रैफिक फोर्स के दस छात्र छात्रा चंद्राचार्य चौक पर यातायात संभालती नजर आई। वहीं शंकराचार्य चौक पर हेड कांस्टेबल अमर वीर सिह ने छात्रों से यातायात संचालन कराया। हरिलोक तिराहे पर हेड कांस्टेबल प्रोन्नत देव कुमार के संग छात्र यातायात संभालते नजर आए। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर की माने तो भीड़ होने पर ट्रैफिक को कैसे डायवर्ट किया जाए, यह महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। यातायात का दबाव होने पर जूनियर ट्रैफिक फोर्स की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया क िस्कूल की छुट्टी के समय भी यह छात्र अपने स्कूलों के बाहर ट्रैफिक के संचालन में सहयोग करेंगे।
हरिद्वार। शहर की यातायात व्यवस्था संभालनें के लिए प्रशिक्षित की गई जूनियर ट्रैफिक फोर्स शुक्रवार को शहर की सड़क पर उतरी। शहर के प्रमुख तिराहे चौराहे पर पब्लिक स्कूलों के छात्र छात्रा शहर के यातायात संचालन में अपना योगदान देते दिखाई दिए। आमजन भी जूनियर ट्रैफिक फोर्स का हौसला बढ़ाकर गंतव्य के लिए रवाना होते रहे। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर प्रदेश भर में जूनियर ट्रैफिक फोर्स गठित की गई है। कुंभनगरी के अनेक पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात प्रबंधन के गुर सिखाए गए है। यातायात पुलिस के आला अफसरान ने उन्हें यातायात प्रबंधन के हर पहलू पर प्रशिक्षित किया है, जिससे की वे यातायात को बेहतर ढंग से संभाल सकें। शुक्रवार की सुबह जूनियर ट्रैफिक फोर्स के 29 छात्र छात्राओं को शहर के अलग अलग तिराहे चौराहे पर यातायात प्रबंधन की कमान सौंप दी गई। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर की अगुवाई में जूनियर ट्रैफिक फोर्स के दस छात्र छात्रा चंद्राचार्य चौक पर यातायात संभालती नजर आई। वहीं शंकराचार्य चौक पर हेड कांस्टेबल अमर वीर सिह ने छात्रों से यातायात संचालन कराया। हरिलोक तिराहे पर हेड कांस्टेबल प्रोन्नत देव कुमार के संग छात्र यातायात संभालते नजर आए। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर की माने तो भीड़ होने पर ट्रैफिक को कैसे डायवर्ट किया जाए, यह महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। यातायात का दबाव होने पर जूनियर ट्रैफिक फोर्स की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया क िस्कूल की छुट्टी के समय भी यह छात्र अपने स्कूलों के बाहर ट्रैफिक के संचालन में सहयोग करेंगे।
Comments
Post a Comment