हरिद्वार। नशे का सामान बेचने का विरोध करने पर एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। गले पर धारदार हथियार से वार करने पर गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। घायल युवक के भाई की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।घटना ज्वालापुर की डोगरीला बस्ती अहबाबनगर की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मायापुर डामकोठी के पास रहने वाला युवक आकाश 23 अक्तूबर की रात किसी कार्य से डोंगरीला बस्ती अहबाबनगर पहुंचा था। आरोप है कि उसे अल्ताफ और अरबाज निवासी 10 नंबर ठोकर ने अपने साथियों के साथ रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने नशे के कारोबार का विरोध करने पर गाली गलौज कर दी और मारपीट करते हुए उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। युवक को मृत समझकर आरोपी फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर युवक को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक के भाई मिथुन कश्यप ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment