हरिद्वार। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। डॉ. सीपी त्रिपाठी डॉ चंदन मिश्रा एवं डॉ संदीप टंडन ने कहा कि राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सबको एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने कार्य के साथ साथ अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्र की एकता अखंडता सुरक्षा की शपथ लेने वालों में डॉ. सुब्रत अरोड़ा,डॉ.रविंद्र चौहान,डॉ.शशिकान्त, डॉ.रामप्रकाश,डॉ.दीपक पांडेय,डॉ.पंकज,डॉ.एसके सोनी, डॉ. शिवम पाठक, डॉआशीष माधवन,मेट्रन सीता शर्मा,रुचिका,हिमानी खन्ना,दिनेश लखेड़ा,पीसी रतूड़ी, सुखपाल सैनी,धीरेंद्र सिंह, डीपी बहुगुणा, अमित,महावीर चौहान, विनोद तिवारी, नवीन बिंजोला,माधुरी रावत,कीर्ति शर्मा,नेहा,मिथलेश,फूलमती,दीपाली,मंजू शर्मा,राजेश पंत,अजीत रतूड़ी ,राहुल यादव,आदर्शमणि,प्रकाश जोशी, के एम जोसेफ, राजन बडोनी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment