हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सील करने के बाद भी अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य कर रहे कालोनाइजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एचआरडीए ने पिछले दिनों सिडकुल से सटे सुमननगर, रोशनाबाद, बहादराबाद, आन्नेकी में कई कालोनियां सील की थीं। लेकिन कालोनियों में सील लगी होने के बावजूद कालोनाइजरों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। यही नहीं कई जगह तो प्राधिकरण की सील क्षतिग्रस्त कर दी गई। यह जानकारी जब एचआरडीए के अधिकारियों को हुई तब इस संबंध में सर्वे कराया गया। सामने आया कि आठ कालोनियों में सील तोड़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। एचआरडीए ने फिर से कालोनियों को सील करते हुए इस संबंध में मुकदमे दर्ज कराए। अवर अभियंता टीएस पंवार ने कोतवाली में इरशाद,नरगिस, तीरथ गुप्ता,प्रदीप चौधरी, अतर सिंह,अफजल, शमशेर, सिडकुल में शमशाद निवासी सिद्धी विनायक कालोनी सिडकुल मार्ग और बहादराबाद थाने में दुष्यंत निवासी बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment