हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय वारियर ऑल इंडिया शोतो काई चौम्पियनशिप में अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीते। देवपुरा चौक के समीप भारत सेवाश्रम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में दिल्ली, चंडीगढ ़,पंजाब ,बिहार ,मध्य प्रदेश,मुंबई,मेरठ,उत्तराखंड आदि तीन सौ खिलाड़ी शामिल हुए। अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के 11 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदशर््न करते 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्राउन पदक जीते। जिसमें क्लब के अदवित सिंह ने 5 वर्ष आयु वर्ग में तथा हर्षवर्द्धन सिंह ने 13 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल,सिल्वर में श्रेयषी भरद्वाज ने 11 वर्ष आयुवर्ग, हर्षित कुमार पाली व ब्राह्मी मोर्या ने 12 वर्ष आयु वर्ग में,मादव कुमार 15 वर्ष आयु वर्ग में तथा जागृति शर्मा ने 18 वर्ष आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा तनिश पाल ने 14 वर्ष आयु वर्ग में,अंशुमन सिंह ने 16 वर्ष आयु वर्ग में और अनन्या सिंह व शनवी पंत ने 6 वर्ष आयु वर्ग में ब्राउंज मेडल जीतकर क्लब और हरिद्वार का मान बढ़ाया। अशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते। खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए मेहनत के बल पर ही अपने राज्य का नाम रोशन किया जा सकता है। खेल खिलाडियों को आगे बढाने का अच्छा माध्यम है।
Comments
Post a Comment