हरिद्वार। महानगर कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नकली दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दवा की दुकानों पर बिकने वाली दवाओं पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जाने की मांग की है। सेवादल कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे नकली एवं घटिया दवाओं के निर्माण रोक लगेगी। ज्ञापन में सेवादल कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जनपद में कई मेडिकल स्टोर पर नकली एवं घटिया दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने नकली दवाइयों के खेल पर रोक लगाने के लिए एक नया नियम लाने का फैसला किया है। जिसमें सभी मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली दवाइयों पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाया जाएगा। जिससे दवा बनाने वाली निर्माण कंपनी सहित पूरा विवरण रहेगा। इससे नकली एवं घटिया दवाइयों के निर्माण पर अंकुश लगेगा। मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में दवाओं पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जाने की व्यवस्था की जाए। क्यू आर कोड स्कैनर लगाने से ड्रग माफिया तथा घटिया दवाइयों के निर्माण पर अंकुश लगेगा। मेडिसन रियल है या फेक है इसकी जानकारी भी क्यू आर कोड से आसनी से मिलेगी। नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। ज्ञापन देने वेालों में बीना कपूर, मंजू रानी, पूजा, विनोद, मधुकांत गिरी, बलराम गिरी, पवन शर्मा, विकास रस्तोगी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment