हरिद्वार। वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौरी शक्ति एप को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में सिडकुल के उद्यमियों को संबोधित करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर उद्यमियों की शिकायतें सुनी। शिकायतें सुनने के बाद एसएसपी ने कहा उद्यमियों की समस्याओं के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग है। उद्यमियों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परान परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस से उद्यमियों का समन्वय बना रहना बेहद जरूरी है। लिहाजा सिडकुल पुलिस उनकी समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर है। एसएसपी ने सभी उद्यमियों से कहा कि गौरा शक्ति एप की जानकारी कंपनियों में कार्यरत महिलाओं को जरूर दी जाए। यही नहीं उनके मोबाइल फोन में ऐप को डाउनलोड भी कराया जाए जिससे वह कोई परेशानी होने पर पुलिस से सीधे संपर्क कर सके। एसएसपी ने सिडकुल में भारी वाहनों के पार्क होने को लेकर भी विचार-विमर्श किया। एसएसपी ने कहा यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर उद्यमी भी सहयोग करें जिससे कि पुलिस के समक्ष कोई भी दिक्कत पैदा ना हो। बैठक में मौजूद उद्यमियों ने भी पुलिस को सहयोग की बात कही। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment