हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। कारवाई के सिलसिले में को बुधवार को भी जारी रखते हुए अवैध निर्माण कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के अन्तगर्त सतैन्द्र चौहान आदि, द्वाराअलीपुर बहादराबाद में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया। जमालपुर मार्ग कृष्णा एन्कलेव के बराबर में जियापोता हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता आकाश जगूडी ,क्षेत्रिय सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया। साथ ही भगवानपुर स्थित इवोलेट फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री सहायक अभियन्ता उमापति भट्ट,अवर अभियन्ता बलराम सिंह एवं स्टाफ के साथ सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग,अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment