हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नितिन उर्फ झण्डू पूत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला काशीपुरा के कब्ज से पुलिस ने 7 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई अनिल चौहान, मायापुर चौकी प्रभारी एसआई संतोष सेमवाल, सप्तऋषि चौकी प्रभारी एसआई प्रकाश चन्द, कांस्टेबल ललित बोरा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment