हरिद्वार। ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली के मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक एवं बजरंगी ई रिक्शा यूनियन रोड़ी बेलवाला के अध्यक्ष के खिलाफ कनखल पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञात रहे कि शहर में ई रिक्शा के चलने को लेकर यातायात पुलिस की ओर से रूट वार व्यवस्था की गई है। ई-रिक्शा का रूट तय करने के बाद एक दिसम्बर से नये नियमों का पालन शुरू कराया गया,इस सम्बन्ध में शुक्रवार को पुलिस के समक्ष कुछ शिकायतें आई थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ यूनियन से जुड़े पदाधिकारी ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। अवैध वसूली की बात सामने आने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव को ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। ई रिक्शा चालक दीपक तनेजा शनिवार को कनखल थाना पहुचकर बताया कि वह अपने साथियों के साथ बजरंगी ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेवर के पास पहुंचा, जब उन्होंने यूनियन से जुड़ने की बात कही, तब उनसे प्रति रिक्शा 11000 की मांग की गई। इसके साथ-साथ प्रतिदिन 20 टोकन देने को कहा। उन्होंने जब इस बात का विरोध किया तब उनके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। इस संबंध में कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार चौहान ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद आरोपी बंजरगी ई-रिक्शा यूनियन अध्यक्ष सह बजरंग दल नेता के खिलाफ अवैध वसूली करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment