हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन के स्वर्गवास पर संत समाज ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मां मनसा देवी मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन ममता व वात्सल्य की साक्षात प्रतिमूर्ति तथा अत्यन्त धर्मपरायण महिला थी। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा अनमोल रत्न देने वाली माता हीरा बेन को मां गंगा अपने श्रीचरणों में स्थान दे। माता मनसा देवी से प्रार्थना है कि उन्हें बैकुंठ लोक प्रदान करे। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि माता हीरा बेन से प्राप्त संस्कारों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को जीवन समर्पित करते हुए पूरे विश्व में देश का मान बढ़ा रहे हैं। महंत दर्शन भारती व महंत आदित्य योगी ने कहा कि जीवन पर्यन्त सादा जीवन व्यतीत करने वाली माता हीरा बेन ने आदर्श गृहिणी व माता के रूप में परिवार का पालन किया और उच्च संस्कार प्रदान किए। दिवंगत माता हीरा बेन समस्त नारी जगत मे लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत प्रेम गिरी, स्वामी राजगिरी, स्वामी घीरज गिरी, स्वामी उमेश भारती, स्वामी अमर गिरी, उपंमहंत दिगंबर गंगा गिरी, मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, प्रदीप शर्मा, इन्दु गिरी, सचिन अग्रवाल, भोला शर्मा आदि ने भी माता हीरा बेन को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Comments
Post a Comment