सहारनपुर जनकपुरी में बना रखा था मुख्य कार्यालय ,कम्प्यूटर, सीपीयू, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र,बरामद
हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने बेरोजगारों को ठगने वाले एक और गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत ने लक्सर कोतवाली पुलिस को सिडकुल में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपए की ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में रजवंत ने बताया था कि लक्सर क्षेत्र के एक गांव में भर्ती संबंधित पोस्टर लगा देखकर उसने पोस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो सिडकुल क्षेत्र में सुपरवाइजर की नौकरी के लिए दस्तावेजों के साथ सहारनपुर में देहरादून चौक पर बुलाया गया। जहां एक तथाकथित अधिकारी ने उसका इंटरव्यू लिया और नौकरी देने के लिए पचास हजार रूपए मांग गए। उसने एडवांस के तौर पर बीस हजार हजार रूपए दे दिए। बाद में ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए छापेमारी कर कड़ी मशक्कत के बाद फर्जी भर्ती सेंटर रैकेट के मुख्य सरगना विपिन सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी लकसर को हरिद्वार से तथा शाकिब पुत्र अजीम निवासी अंबेहटा थाना नकुड़ जनपद सहारनुपर उत्तर प्रदेश को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना विपिन सिंह बीटेक डिग्री धारक है। गिरोह ने सहारनपुर के जनकपुरी में हेड ऑफिस तथा रुड़की, जगजीतपुर और देहरादून फर्जी ब्रांच ऑफिस खोल रखे थे। गिरोह के सहारनपुर स्थित ऑफिस से चार कम्प्यूटर,दो सीपीयू, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, पम्पलेट व विभिन्न लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। गिरोह ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को टारगेट करता था। इसके लिए गांवों में जॉब जॉब जॉब लिखे आकर्षक पोस्टर लगाए जाते थे। जिससे कई बेरोजगार युवा उनके झांसे में आ जाते थे। पुलिस टीम में लकसर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा,एसआई अमित नौटियाल,एसआई अहसान अली, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, लकसर कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नीरज रावत, कांस्टेबल प्रभाकर, परवेज, शमशेर, अजय जोशी, सीआईयू रूड़की कांस्टेबल अशोक शामिल रहे।
Comments
Post a Comment