हरिद्वार। हरियाणा के हिसार में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई उत्तराखण्ड की टीम को हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने गयी उत्तराखण्ड की टीम में अभिषेक राणा 48 किलो,पवन कुमार 51 किलो,संजय 54 किलो,रमेश 57 किलो,वरुण पटियाल 60 किलो,नीरज पुजारा 63.5 किलो,राहुल 67 किलो,पवन पंक्ति 71 किलो,गौरव बिष्ट 75 किलो,सूरज चंद 80 किलो, हरीश सिंह 86 किलो, विशाल 92 किलो, सागर सिंह ़92 किलो सहित कुल 13 मुक्केबाजी शामिल हैं। डा.विशाल गर्ग ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगी। मुकेश गौतम ने कहा कि युवाओं को मुक्केबाजी खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए हरिद्वार मुक्केबाजी संघ लगातार प्रयास करता रहेगा। संघ सचिव नवीन चौहान ने बताया की हरिद्वार के खिलाडी भी मुक्केबाजी खेल में जिले का नाम रोशन कर रहे है। टीम का स्वागत करने वालों में पवन सिंह, सुधीर जोशी,नवीन राजवंश, शिखा चौहान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। हरियाणा के हिसार में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई उत्तराखण्ड की टीम को हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने गयी उत्तराखण्ड की टीम में अभिषेक राणा 48 किलो,पवन कुमार 51 किलो,संजय 54 किलो,रमेश 57 किलो,वरुण पटियाल 60 किलो,नीरज पुजारा 63.5 किलो,राहुल 67 किलो,पवन पंक्ति 71 किलो,गौरव बिष्ट 75 किलो,सूरज चंद 80 किलो, हरीश सिंह 86 किलो, विशाल 92 किलो, सागर सिंह ़92 किलो सहित कुल 13 मुक्केबाजी शामिल हैं। डा.विशाल गर्ग ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगी। मुकेश गौतम ने कहा कि युवाओं को मुक्केबाजी खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए हरिद्वार मुक्केबाजी संघ लगातार प्रयास करता रहेगा। संघ सचिव नवीन चौहान ने बताया की हरिद्वार के खिलाडी भी मुक्केबाजी खेल में जिले का नाम रोशन कर रहे है। टीम का स्वागत करने वालों में पवन सिंह, सुधीर जोशी,नवीन राजवंश, शिखा चौहान आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment