हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी की और से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अशोका टाकीज के समीप स्थित कार्यालय पर आयोजित चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल रावत व डा.अनुजा अग्रवाल ने रोगियों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। परीक्षण के लिए आए रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। चिकित्सा शिविर के दौरान पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में निःशुल्का चिकित्सा शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप आदि का आयोजन किया जा रहा है। देश के महापुरुषों की जयंती आदि पर आगे भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा शिविर में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भविष्य में भी पार्टी की और से इस प्रकार के कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में जांच के लिए आए दो व्यक्तियों का बीपी बहुत ज्यादा था। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल कैंप में प्रभारी चिकित्सक ने उन्हें तुरंत हायर सेंटर के लिए जाने की सलाह दी। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर ने कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो लोगों को वही पुराना सम्मान प्राप्त होगा। ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह तथा कैलाश प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में कांग्रेस राज में स्थापित सिडकुल में स्थापित फैक्ट्रीया लगातार बंद हो रही हैं। जिससे फैक्ट्रीयों में काम कर रहे हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। इस दौरान पार्षद इसरार सलमानी,जटाशंकर श्रीवास्तव, हाजी साहबुद्दीन, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, मेहरबान खान, रवीश भटिजा, दिनेश पुंडीर,नितिन तेश्वर,गौरव चौहान,नीतू बिष्ट,सतीश दुबे,नवेद अंसारी, शुभम जोशी, करण सिंह राणा, सौरभ सैनी, वसीम सलमानी, आरबीएल वर्मा,सत्यपाल शास्त्री, रचित अग्रवाल,वीरेंद्र भारद्वाज,महेंद्र गुप्ता,ललित वालिया,चंद्रपाल चाचा,हरद्वारी लाल,जितेंद्र चौधरी, हरिशंकर प्रसाद,बलराज दाबड़े,सोनू जाटव,राजेंद्र श्रीवास्तव,अमित नौटियाल,बृजमोहन बड़थ्वाल,सुमित भाटिया,राजेश चौहान, कामेश्वर यादव, विनोद कश्यप आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment