हरिद्वार मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते है। इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए मानव सेवा में निरन्तर अग्रसर स्वामी विष्णु चौतन्य चिकित्सालय ग्राम करौंदी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न लोगों ने स्वास्थ्य संबन्धी विभिन्न रोगो के विशेषज्ञ चिकित्सको से परामर्श प्राप्त कर शिविर का लाभ उटाया। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनय गुप्ता के नेतृत्व में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा कनिका जैन बाल रोग विशेषज्ञ, डा राशिद अली हडडी रोग विशेषज्ञ, डागगन डीजे मनोचिकित्सक, डा शिवम गुप्ता त्वचा रोग विशेषज्ञ, डा हीरा तबस्सुमव डा विकास सैनी, डा साची राठी ने शिविर में आये लोगो की जाच कर उपचार किया। संस्था के अध्यक्ष डा अचल गोयल ने बताया कि स्वामी विष्णु चैतन्य चिकित्सालय समाज के उपेक्षित व गरीब लोगो की सेवा के लिए निरन्तर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाए उपलब्ध करायेगा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक समाजसेवी अजय गोयल,अभय गोयल,ट्रस्टी अगम गोयल, जयाश्री दास, यथार्थ तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार रावत, रविन्द्र सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।
Comments
Post a Comment