हरिद्वार। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से जनपद न्यायाधीश के अधिकार में कटौती किए जाने के विरोध में रोशनाबाद में अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा। हालांकि वादकारियों के हित को देखते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य भी किए। मंगलवार को रोशनाबाद स्थित जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट नैनीताल की ओर से जारी आदेश जिसमें जनपद न्यायाधीश के अधिकार कम करने सम्बन्धी आदेश है,के विरोध में रोष प्रकट करते हुए धरना शुरू किया। धरने पर बैठे अधिवक्ता कुलवंत सिंह चौहान ने कहा कि जनपद न्यायाधीश के अधिकार घटाकर तहसील स्तर पर एडीजी एडीजे को अधिकार प्रदान किया जाना न्याय संगत नहीं है। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने नई व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट में रिट के माध्यम से चुनौती देने की बात पर भी जोर दिया। जिला बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा जब तक न्याय दी जब तक जनपद न्यायाधीश के पूर्ण अधिकार बहाल नहीं किए जाते,तब तक जिला बार संघ अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगी। अध्यक्ष सुशील कुमार व सचिव नागेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में राकेश कुमार सुभाष त्यागी, राजकुमार, चौहान, परमेश्वर राठौर, राव शाहाबाद अली, जमुना कौशिक, संगीता भारद्वाज, दोषी चौहान, रीमा साहिब, महेंद्र प्रताप सिंह गिल, बरसा गुप्ता, पंकज गोयल, अमित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, अतुल शर्मा, अमित कश्यप, दिलशाद, रियाजुल हसन, विश्व बंधु वाली, मनोहर भट्ट, राजलक्ष्मी, संजय चौहान, कुलदीप सिंह, रूपचंद, आजाद सीमा चौहान, शीतल ,कुर्बान अली, अफसाना, सुभान अली तथा सवाना सवाना समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment