हरिद्वार। हजारा ग्रंट वार्ड दो की जिला पंचायत सदस्या शहजादी द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए ग्राम पंचायत दादूबांस के लालवाला गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। जिला पंचायत शहजादी के प्रतिनिधि उस्मान अली रावत और पूर्व प्रधान ताहिर चौधरी ने रिबन काटकर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उस्मान अली रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने विकास कार्यों के लिए शहजादी को जिला पंचायत सदस्य बनाया है। जनता का विश्वास टूटने नहीं दिया जाएगा। जिला पंचायत से प्राप्त निधि क्षेत्र से विकास का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। स्थानीय विधायक रवि बहादुर द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूर्व प्रधान ताहिर चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्या शहजादी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य और विधायक मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। इस अवसर पर अय्यूब चौधरी,मेहराब चौधरी,असलम, हारून, सुलेमान,महरूफ सलमानी,सरफराज रावत,बिट्टू सैनी,हरजीत,इकराम,बूंदू प्रधान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment