हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ करते हुए थाना पथरी पुलिस टीम ने छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी सुनील पुत्र करण व गुलशन पुत्र नानक चंद के कब्जे से 75 लीटर अवैध कच्ची शराब, तीन भट्टी, शराब बनाने के उपकरण तीन भगोने, तीन बड़े सिलेंडर, तीन टंकी व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल सुरेश व आदेश चौहान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment