हरिद्वार। अवैध रूप से शराब तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने छापामारी कर लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सोनू पुत्र कमल निवासी झुग्गी झोपड़ी दीनदयाल पार्किंग हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 30 पव्वे, रोशन उर्फ बाटला पुत्र विजय निवासी गुरुदेव वाली गली ब्रह्मपुरी के कब्जे से 24 पव्वे तथा खेमराज पुत्र आशुराम निवासी थाना गोगूडा तहसील गोगूडा जिला उदयपुर राजस्थान हाल निवासी रानी गली भूपतवाला हरिद्वार के कब्जे से 32 पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मे दर्ज किए गए हैं।
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने छापामारी कर लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सोनू पुत्र कमल निवासी झुग्गी झोपड़ी दीनदयाल पार्किंग हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 30 पव्वे, रोशन उर्फ बाटला पुत्र विजय निवासी गुरुदेव वाली गली ब्रह्मपुरी के कब्जे से 24 पव्वे तथा खेमराज पुत्र आशुराम निवासी थाना गोगूडा तहसील गोगूडा जिला उदयपुर राजस्थान हाल निवासी रानी गली भूपतवाला हरिद्वार के कब्जे से 32 पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मे दर्ज किए गए हैं।
Comments
Post a Comment