हरिद्वार। एक ओर जहां आज पूरा देश 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है वहीं कुछ लोगों के लिए 74वां गणतंत्र दिवस खास दिन बन गया है। दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन हरिद्वार जिला कारगर के 9 कैदियों को सजा माफ करते हुए रिहा गया है,जिसमें 8 पुरुष और एक महिला है। इस दौरान रिहा हो रहे कैदियों की खुशी के साथ-साथ जेल में बंद कैदियों में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिला आलम यह था कि जिला कारागार में कैदीगण रिहा हो रहे कैदियों की खुशी में बधाई दी। रिहा हो रहे कैदी इस दौरान काफी भावुक दिखे और बीती गलतियों पर बोलते हुए कहा कि जो गलती हमसे हुई थी उसकी सजा हमने भुगत ली है। आज हमें एक नया जीवन जीने का मौका मिला है जिसे हम नेक कामों में लगाएंगे। हम जेल अधीक्षक का धन्यवाद करते है। आज जो भी हम इस जेल से रिहा हो रहे हैं। यह सब जेल अधीक्षक के कारण हो रहे हैं। हमने इन 20 सालों में बहुत कुछ सीखने को मिला है हम और लोगों को यही सलाह देना चाहेंगे कि जुर्म की राह पर कुछ नहीं रखा है। भले ही घर में गरीबी हो आप जैसे मर्जी करके गुजारा कर ले लेकिन जुर्म की दुनिया बहुत बुरी है और इसमें अंधेरा ही अंधेरा है। जिला कारागार से रिहा हो रहे कैदियों की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि आज कारागार में 74 वां गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ ही विशेष खुशी की बात यह रही कि आज हरिद्वार की कारागार से 9 कैदी रिहा हो रहे है, इनके अच्छे आचरण के कारण यह आज रिहा हो रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि यह बाहर जाकर एक अच्छे इंसान की तरह जिंदगी जिएंगे।
हरिद्वार। एक ओर जहां आज पूरा देश 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है वहीं कुछ लोगों के लिए 74वां गणतंत्र दिवस खास दिन बन गया है। दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन हरिद्वार जिला कारगर के 9 कैदियों को सजा माफ करते हुए रिहा गया है,जिसमें 8 पुरुष और एक महिला है। इस दौरान रिहा हो रहे कैदियों की खुशी के साथ-साथ जेल में बंद कैदियों में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिला आलम यह था कि जिला कारागार में कैदीगण रिहा हो रहे कैदियों की खुशी में बधाई दी। रिहा हो रहे कैदी इस दौरान काफी भावुक दिखे और बीती गलतियों पर बोलते हुए कहा कि जो गलती हमसे हुई थी उसकी सजा हमने भुगत ली है। आज हमें एक नया जीवन जीने का मौका मिला है जिसे हम नेक कामों में लगाएंगे। हम जेल अधीक्षक का धन्यवाद करते है। आज जो भी हम इस जेल से रिहा हो रहे हैं। यह सब जेल अधीक्षक के कारण हो रहे हैं। हमने इन 20 सालों में बहुत कुछ सीखने को मिला है हम और लोगों को यही सलाह देना चाहेंगे कि जुर्म की राह पर कुछ नहीं रखा है। भले ही घर में गरीबी हो आप जैसे मर्जी करके गुजारा कर ले लेकिन जुर्म की दुनिया बहुत बुरी है और इसमें अंधेरा ही अंधेरा है। जिला कारागार से रिहा हो रहे कैदियों की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि आज कारागार में 74 वां गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ ही विशेष खुशी की बात यह रही कि आज हरिद्वार की कारागार से 9 कैदी रिहा हो रहे है, इनके अच्छे आचरण के कारण यह आज रिहा हो रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि यह बाहर जाकर एक अच्छे इंसान की तरह जिंदगी जिएंगे।
Comments
Post a Comment