राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श और उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे
हरिद्वार। कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गयी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न होने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गीत गाया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज इस देश को आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड़से दिल्ली के बिरला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। गांधी जी के आदर्श और अहिंसा के सामने अंग्रेजों ने भी हार मान ली थी। एक लाठी व एक लंगोटी से ही उन्होंने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया था। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए देश को स्वाधीन कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श और उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। ब्लॉक ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लॉक कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कह कर पुकारा था। उन्होंने अपने रेडियो उद्बोधन में कहा था कि हमारे राष्ट्रपिता भारत की आजादी की पवित्र लड़ाई में मैं आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अमन गर्ग, आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला, ठाकुर रतन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, चैधरी करतार सिंह, नितिन यादव, विपिन पैवल, पहलवान ओम मलिक, विमल कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment