हरिद्वार। सिटी अस्पताल के मालिक एसके कपूर ने आरोप लगाया है कि उनके कॉम्पलेक्स के व्यापारी अनावश्यक विवाद कर रहे है। शनिवार को प्रेस क्लब में सुपर कांपलेक्स के मालिक शिवकुमार कपूर ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वह कांपलेक्स की छत पर कोई निर्माण नहीं कर रहे हैं। कॉम्प्लेक्स में कुछ दुकानें बेची है,छत की मालिकानं उनके पास है जिस संपत्ति के वह मालिक हैं वह संपत्ति सार्वजनिक कैसे हो सकती है। कॉम्प्लेक्स में गंदगी रहती है,कूड़ा सड़कों पर पड़ा रहता है। कॉम्प्लेक्स में बनी शौचालय को दुकान बना दी गई है। पार्किंग खत्म कर दी गई है। साफ-सफाई बेहाल है कूडे घर का पता नहीं है। कहा कि पानी का कोई भी व्यापारी पैसा नहीं देता है। उन्होने कहा कि कॉम्प्लेक्स में कोई निर्माण न करके केवल आंतरिक परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आंतरिक परिवर्तन छत पर नहीं कांपलेक्स के हॉल में क्या जा रहा है। दावा किया कि कॉम्पलेक्स की छत पर शाम को शराबी और असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं इस कारण सीढ़ियों पर दरवाजे लगाए गए हैं। श्री कपूर ने आरोप लगाया कि एक व्यापारी धमकी के साथ उनसे 5लाख की डिमांड कर रहा है। उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कॉम्प्लेक्स में कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment