हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी एवं उप सेनानायक सुश्री अरूणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में ए टू जेड हेल्थ केयर, कंसल्टेंसी एण्ड सर्विस,लक्सर रोड़ हरिद्वार के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र,हरिद्वार,जी0आर0पी0,40वीं वाहिनी पीएसी एवं ए0टी0एस0 के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिवारजनों द्वारा मे अपनी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्यों के निराकरण हेतु चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिये गये। उक्त मेडिकल कैम्प के विभिन्न चिकित्सकों द्वारा डाॅ0 सलील महाजन, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन, डा0 मनोज त्यागी, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 अरविन्द भारद्वाज,वरिष्ठ जनरल फिजिशियन, डा0 संजय नौटियाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नितिन शर्मा, निदेशक ए टू जेड हेल्थकेयर हरिद्वार एवं नर्सिंग स्टाॅफ प्रियंका चैहान व रोहित कुमार द्वारा कैम्प के आयोजन कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। डाॅ0 लाल पैथोलाॅजी लैब से प्रशान्त एवं उनकी टीम द्वारा बाजार से कम दरों पर खून की जाॅच के सैम्पल लिये गये। इस मेडिकल कैम्प में लगभग 300 कार्मिक द्वारा इसका लाभ लिया गया। मेडिकल कैम्प की समस्त व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक मोहन लाल,प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला,एच0डी0आई0 संदीप सिंह नेगी,निरीक्षक संजय चैहान, उ0नि0 निशान्त कुमार,उ0नि0 राजेन्द्र लखेड़ा,संजय गौड़ एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
Comments
Post a Comment