हरिद्वार। गणतंत्र दिवस पर ज्वालापुर के कटहरा बाजार में जुमा मस्जिद तिराहे पर समाजसेवी अकबर खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर,पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व अकबर खान ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बलिदानों, संघर्षो ओर त्याग के बाद मिली आजादी को बनाए रखने के लिए सभी को एकता, भाईचारा और सौहार्द का परिचय देते हुए देश को मजबूत बनाने में योगदान करना होगा। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं वरूण बालियान ने कहा कि वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवा पीढ़ी को देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विशाल सिखोला,पार्षद मेहरबान खान, सुहैल कुरैशी,जफर अब्बासी,ताहसीन अंसारी,शौकीन गौड़,अंकित चैहान,वरुण बालियान, तीर्थपाल रवि,वीएस तेजियान,गयूर प्रधान, जाफिर अंसारी,अरशद कुरैशी, राव फरमान, रईस अब्बासी,शाहनवाज खान,शाहनवाज कुरैशी,नीरज, मंगल,अज्जू,भूरा सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment