हरिद्वार। सिद्धपीठ नीलेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि जन जन के आराध्य भगवान शिव शंकर की पूजा कभी निष्फल नहीं जाती। मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शिव अपने भक्तों पर सदैव कृपा करते हैं। नीलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित संत समागम के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि भगवान शिव की बारात नीलेश्वर महादेव मंदिर से ही राजा दक्ष के महल के लिए रवाना हुई थी। पौराणिक सिद्धपीठ नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजन व दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जोशीमठ आपदा पर चिंता व्यक्त करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि पूरा संत समाज आपदा प्रभावितों के प्रति चिंतित है और प्रभावितों की मदद के लिए सरकार का सहयोग करने को तत्पर है। उन्होनें अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी अपनी साम्थर्य के अनुसार प्रभावितों की मदद करें। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द व स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने कहा कि सत समाज के प्रेरणास्रोत महंत प्रेमदास महाराज के नेतृत्व में पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर भक्तों की आस्था का केद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में आयी आपदा से प्रभावितों की मदद के लिए सरकार तत्परता से कदम उठा रही है। संत समाज तन, मन, धन से आपदा प्रभावितों के साथ है और सरकार व प्रशासन के माध्यम से पीड़ितों की मदद कर रहा है। बाबा हठयोगी व महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि नीलेश्वर महादेव मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान भगवान शिव की आराधना से समस्त कष्ट दूर होते हैं और परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। इस अवसर पर महंत गोविन्द दास,स्वामी कृष्णानन्द, महंत गंगादास, महंत दुर्गादास, महंत प्रह्लाद दास, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत जयराम दास सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment