हरिद्वार। पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाईल लूट के आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की गयी है। बाईक सवार द्वारा महिला का मोबाईल लूटने के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने जेम्स ज्वेलर्स उर्फ प्रिंस पुत्र आर्थर मसीह निवासी विष्णु लोक कालोनी को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अरविन्द रतूड़ी,कांस्टेबल महेशानंद जोशी, संदीप सेमवाल व अजय कुमार शामिल रहे। दूसरी और नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते ऋषिकुल से दीपक कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी रसूलपुर मीठी बेरी को देशी शराब के 25 पव्वों समेत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा थाना श्यामपुर पुलिस ने रवासन नदी पुल के समीप सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों वाजिद पुत्र याकूब निवासी ग्राम जाटान थाना सिटी बिजनौर, वीरेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चंडी चैक थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल व नरेंद्र सिंह नेगी पुत्र गजे सिंह ग्राम सुधार वाला थाना रायवाला देहरादून के कब्जे 3,855 रूपए की नकदी व सट्टा पर्चा बरामद किया है।
Comments
Post a Comment