हरिद्वार। रामचरित्र मानस और साधु संतों पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया। उसके बाद साधु-संतों पर उंगली उठाई है। ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस तरह के बयान से लगता है कि वे अन्य धर्मों से प्रेरित हैं या उन्हें कोई लालच दिया गया है। क्योंकि बीजेपी से इन्हे कुछ मिला नहीं। उन्होंने सिर्फ बीजेपी को ठगने का काम किया। अब सनातन परंपरा पर विवादित बयान दे रहे हैं। यह उनके लिए हानिकारक होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य साधु संतों से माफी मांग ले तो उनको क्षमा किया जाएगा। लेकिन यदि साधु संत क्रोधित हो गए तो नागा सन्यासी उन्हें सबक सिखाने का काम करेेगे। गौरतलब है कि रामचरित्र मानस पर दिए गए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का पूरे देश में विरोध हुआ था। संत समाज ने उनके बयान पर सख्त सख्त एतराज दर्ज कराया था। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा ट्विटर पर साधु संतों पर अमर्यादित टिप्पणी की गयी है। उनकी टिप्पणी के बाद एक बार फिर संत समाज में उनके प्रति रोष व्याप्त हो गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment