हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति ने चंडीघाट व बजरीवाला स्लम शिक्षा केंद्र के बच्चों व साधुओं को स्वेटर व कंबल वितरित कर नववर्ष मनाया। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि समिति नववर्ष व सभी त्योहारो को गरीब बच्चो के साथ ही मनाती है। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में खुशियां लाए। इसी कामना के साथ स्लम शिक्षा केंद्र के बच्चों व साधुओं को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर व कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि समिति लगातार सामाजिक गतिविधियों के जरिए जरूरतमंदों की मदद कर रही है। मदद का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बाबा हठयोगी व महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि गरीब जरूरतमंद की सेवा ही नारायण सेवा है। गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा स्वेटर व कंबल वितरित करना सराहनीय है। अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेकर समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान देवेंद्र शर्मा,रंजीत टिबरीवाल,ममता सेंगर,संदीप श्रीवास्तव,गौरव,मुकेश, श्यामप्रसाद, राजेश, पवन आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment