Skip to main content

‘स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार‘ थीम पर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता हुई संपन्न‘

 नन्हे मुन्ने हाथों ने उकेरी हरिद्वार की बहुरंगी प्राकृतिक छवि


हरिद्वार। छोटे छोटे बच्चों व हरिद्वार की युवाशक्ति द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित नगर निगम हरिद्वार और ‘ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया‘ द्वारा संचालित‘‘उज्जवल हरिद्वार अभियान‘‘के तहत ‘‘स्वच्छ हरिद्वार,हरित हरिद्वार‘‘थीम पर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता में दस हजार प्रतिभागीयों ने एक साथ ‘मेरा हरिद्वार,मैं हूं जिम्मेदार‘ का भाव पैदाकर चित्रकारी की। बोर्ड की परीक्षा या अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तरह ही पूरे हरिद्वार के कोने कोने तक प्रतियोगिता केंद्र बनाकर ड्राइंग शीट उपलब्ध करायी गईं हैं और सभी केंद्रों पर व्यवस्था प्रभारी तैनात करने के साथ चारों जोनों में चार चार ओब्जरबर का सचल दस्ता द्वारा निरीक्षण कराया गया। यह जानकारी ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक, कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और महापौर अनिता शर्मा के साथ ग्रीनमैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल जो नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर भी हैं उनके कुशल मार्गदर्शन में इस विशालकाय प्रतियोगिता के संचालन हेतु हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के मायापुर में प्रमुखतः पन्नालाल भल्ला कॉलेज, आनंदमई सेवा सदन,सरस्वती विद्या मंदिर, होली एंजिल,तरुण भारत स्कूल आदि के साथ ज्वालापुर क्षेत्र के प्रमुख सेंट मैरी,जीजीआईसी,विजडम ग्लोबल स्कूल,राष्ट्रीय इंटर कालेज सीतापुर,उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,पाइन क्रेस्ट एकेडमी,रामधनी पब्लिक स्कूल,विद्या विहार अकादमी,म्यूनिस्पल इंटर कालेज,पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी इत्यादि और कनखल क्षेत्र से मुख्य विद्यालयों में डीएवी,गुरु रामराय स्कूल,शिवडेल स्कूल,अचीवर होम्स स्कूल,स्वामी हरिहरानंद स्कूल,दिवायन लाइट स्कूल, ओलीविया स्कूल, एसडी इंटर कालेज,हरेराम आर्य इंटर कालेज, एसएम पब्लिक स्कूल आदि के अलावा भूपतवाला जोन से गायत्री विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल,राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मिथलेश सनातन धर्म इंटर कालेज ,दून पब्लिक स्कूल,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल,पार्थ सारथी स्कूल,चेतन ज्योति स्कूल, आद्यशक्ति पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित पूरे हरिद्वार नगर के अधिकतर विद्यालयों में इस ऐतिहासिक ड्राइंग प्रतियोगिता का सामूहिक आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता फैलाना रहा। नगर निगम हरिद्वार के आठों सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार,श्रीकांत, विकास चैधरी,मनोज कुमार आदि सहित दर्जनभर पर्यावरण पर्यवेक्षकों ने प्रतियोगिता केंद्रों की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु दौरे किए। हरिद्वार के चारों जोनों के प्रभारी मायापुर से विनोद मित्तल के नेतृत्व में विश्वास सक्सेना, कोमल यादव व विनय कुमार निमेष की टीम द्वारा तथा ज्वालापुर से प्रभारी कुलदीप खंडेलवाल के नेतृत्व में धीरज पीटर,मनोज कुमार पाल तथा डा विजय शर्मा के साथ कनखल जोन से हेमा भंडारी व मयंक गुप्ता की लीडरशिप में श्याम सुंदर राय,सतेंद्र पाल सिंह के अलावा भूपतवाला क्षेत्र से आशीष गौर की अगुवाई में डा ज्ञान प्रकाश सिंह, आरती कुमावत तथा डा मनोज कुमार द्वारा अपना दायित्व निर्वाहन बखूबी किया। प्रतियोगिता केंद्रों वाले सभी विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों के साथ जगदीश लाल पाहवा, चेतन्य गुरु, विजयसिंह पाल,डा विशाल गर्ग,विजेंदर पालीवाल,गार्गी तनेजा,दीपक कुंटेरा,डा राजीव शर्मा,डा एसपी सिंह, एस एस राणा,विकी तनेजा,यशकरण,तेलूराम पाल,रविंद्र गोयल, निवेदिता आदि का उल्लेखनीय सहयोग सराहनीय रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।