हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराए गए तीन वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी दो दिन में वाहन चोरी की तीन घटनाओं को अंजमा दे चुका था। दो दिन पूर्व ज्वालापुर मंडी से चोरी हुए लोडिंग टेंपों को सुमननगर से लावरिस हालत में बरामद करने के बाद चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने पुरानी पंचायती वैश्य धर्मशाला के पास से फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाडा ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंडी से चोरी की गयी मारूति वैन और एक मोपेड बरामद की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई सुनील रमोला,एसआई शमशेर अली,कांस्टेबल नितुल यादव, वीर सिंह, वीरेंद्र चैहान, रोहित शामिल रहे।
Comments
Post a Comment