हरिद्वार। आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में रेड आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी जंग के लिए दोनों टीमों में मुकाबला होना बाकी है। गौरतलब है कि प्रेमनगर आश्रम में चल रहे ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल मेंस टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला सेमीफाइनल मैच ओएनजीसी और रैड आर्मी के बीच खेला गया। रेड आर्मी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75-70 के अंतर से ओएनजीसी को मात दी। विजेता टीम के लिए शिवा 22 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। वह दूसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने 90-77 के अंतर से जीत दर्ज की। साहिल 18 अंक लेकर टाप स्कोरर बने। इसके पूर्व शनिवार को दूसरे सत्र में पहला मैच आर्मी ग्रीन और ओएनजीसी के बीच खेला गया ओएनजीसी ने 8670 के अंतर से जीत हासिल की। मानिक 32 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। वहीं दूसरा मैच रेड आर्मी और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें सांस रोक देने वाले मुकाबले में रैड आर्मी ने दवाब पर काबू पाते हुए 79-76 के अंतर से रोमांचक जीत हासिल की। दिन का तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और दिल्ली के बीच खेला गया 31-20 के अंतर से इंडियन फोर्स ने जीत दर्ज की। राजन 20 अंकों के साथ टाप स्कोरर रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को दोपहर 1ः00 बजे से खेला गया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment