Skip to main content

व्यापार मित्र समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए समाधान को लेकर निर्देश

 


हरिद्वार। जिला स्तरीय व्यापार मित्र समिति की बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी के सम्मुख व्यापारिक, टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा रखे गये विभिन्न मुद्दों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। एसोसिएशन आॅफ टैक्स पेयर्स एण्ड प्रोफेशनल के पदाधिकारियों ने आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में बताया कि राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन जारी करते समय उसके एप्रूवल वाली तारीख आ रही है, जबकि जिस दिन से रजिस्ट्रेशन आवेदन किया गया है,उसी तिथि से रजिस्ट्रेशन प्रभावी होना चाहिये। जिलाधिकारी द्वारा राज्य कर विभाग के संयुक्त कमिश्नर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आॅन लाइन दिये गये फार्म में व्यवसाय प्रारम्भ होने की तिथि के लिये बाॅक्स है,जिसमें पश्चवर्ती तिथि ही भरी जा सकती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि धारा-25 के अनुसार पंजीयन हेतु उत्तरदायी होने के 30 दिनों के अन्दर पंजीयन आवेदन कर,दी गयी तिथि विहित की जाने पर,पंजीयन जारी होगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन को गूगल मैप से जोड़ा गया है। गूगल मैप के अनुसार पूरा एवं सही मैप आना चाहिये। इस पर कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसमें केवल पता मुख्य है। जिलाधिकारी के सम्मुख एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अगला मामला भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में ही रखते हुये बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के अन्त में एक ओपन बाॅक्स होना चाहिये,जिसमें पूरा पता व अन्य जानकारी दी जा सके। इस पर जिलाधकारी द्वारा अधिकारियों से पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि ऐसा बाॅक्स उपलब्ध है। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के समय कभी-कभी आब्जेक्शन लगने से रजिस्ट्रेशन में विलम्ब होता है। इस पर कर विभाग के अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुये बताया कि आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त आवश्यक प्रपत्रों के सही पाये जाने पर सात दिन के भीतर पंजीयन प्रदान कर दिये जाते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश कि जहां पर भी अगर कोई दिक्कत आ रही है, तो उसका त्वरित निराकरण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये,शीर्ष प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसोएिशन द्वारा यह मुद्दा भी रखा कि जीएसटी में दाखिल की जाने वाली जैसे जीएसटीआर-1 एवं 3 बी मासिक रिटर्नस को अगले रिटर्न दाखिल होने से पूर्व, संशोधित किये जाने का अवसर मिलना चाहिये,क्योंकि कभी-कभी टैक्स देनदारी मिसमैच होने की नोटिस प्राप्त होती है,जिस पर कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जीएसटीआर-1 में दाखिल विवरण को अगले माह की जीएसटीआर में संशोधित किया जा सकता है तथा जीएसटीआर-3 बी कर जमा करने का फार्म मात्र है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस तरह की समस्याओं को एसजीएसटी की बैठकों में पुख्ता पक्ष सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रूड़की ने बैठक में जिलाधिकारी को बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में मण्डी शुल्क उत्तर प्रदेश की अपेक्षा अधिक है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण को मण्डी निदेशक उत्तराखण्ड के सम्मुख पूरी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के अन्तर्गत पंजीयन में होने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि पंजीयन अधिनियम के विहित प्रक्रिया के अनुसार पूर्ण एवं वैध संलग्नकों के साथ दाखिल किये गये प्रार्थना पत्र,जोकि आधार प्रमाणित हो,का निर्धारित समयावधि में निस्तारण कर दिया जाता है। बैठक में जिलाधिकारी से स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन रामनगर रूड़की के पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में शाम के समय फैक्ट्री बन्द होने के बाद कुछ अराजक तत्वों का बोलबाला होने का जिक्र होने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हम लोग ड्राइव चला रहे हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ड्राइव चलाने से काम नहीं चलेगा, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये तथा आज शाम के छह बजे से ही वहां सिटी पेट्रोल की तैनाती करना सुनिश्चित करें। बैठक में इसके अतिरिक्त पोर्टल,टैक्स जमा,रिकवरी,एचआरडीए से मैप पास कराने सम्बन्धी, आपसी सामंजस्य व संवाद बनाये रखना आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान,ज्वाइंण्ट कमिश्नर राज्य कर विभाग अजय कुमार,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0एस0 पाल, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, सहायक कमिश्नर राज्य कर मानवेन्द्र सिंह, राज्य कर अधिकारी विन्ध्यांचल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत,पुलिस विभाग के अधिकारी,एसएमएयू सिडकुल से डाॅ0 हरेन्द्र गर्ग,केतन भारद्वाज,मुस्तकिन, एसोसिएशन आफ टैक्स पेयर्स एण्ड प्रोफेशनल उत्तराखण्ड,स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन रूड़की,प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रूड़की,टैक्स बार एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...