हरिद्वार। गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग, भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा तथा जयांग हेल्थकेयर एंड वेलफेयर सोसाइटी, हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे डॉ अरुण कुमार (नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ),डॉ सुनीत कुमार (मधुमेह रोग विशेषज्ञ),डॉ सचिन कर्णवाल (जनरल फिजिशियन),डॉ भानुुप्रिया कौशिक (पंचकर्म), डॉ अश्वनी टाँक (दांत रोग विशेषज्ञ), डॉ तरुण अरोरा (जनरल फिजिशियन) तथा डॉ दीपशिखा सिंह (योग उपचार) ने कैंप में आने वाले रोगियों को स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में बताया तथा उनकी बीमारियों की जांच कर उनको एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाएं भी निशुल्क प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान भेषज विज्ञान विभाग विभाग के बी0 फार्म0 पाठ्यक्रम के छात्रों ने बतौर फार्मासिस्ट की भूमिका निभाई तथा स्वस्थय से संबन्धित जानकी लोगो को प्रदान की। इस कार्यक्रम में खांसी, जुकाम, पेट दर्द, मितली, ब्लड प्रैशर, शुगर इत्यादि बीमारी के रोगो से पीड़ित लोगो ने स्वस्थय लाभ लिया। योग विशेषज्ञ ने विभिन्न बीमारियों में उपयुक्त योग आसनो तथा प्राणायाम की विधियों को लोगो को बताया तथा इनसे होने वाले लाभों को भी साझा किया। कार्यक्रम की सभी तैयारियों को क्षेत्र के नगर पार्षद मनोज कुमार द्वारा किया गया तथा उन्होने बताया कि उनके क्षेत्र जगजीतपुर में रविदास धर्मशाला में होने वाले इस स्वस्थय शिविर का लाभ जन मानस को अवशय मिलेगा। जयंग सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ सुनीत ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि अनेकों असाध्य रोगो का उपचार आयुर्वेद के द्वारा किया जा सकता है तथा ऐसे अनेकों विधाएँ है जिनको अपनाकर व्यक्ति रोग मुक्त रह सकता है। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने कैंप का विधिवत प्रारम्भ किया तथा बताया कि परिषद कि देश भर में अनेकों शाखाएँ दिन रात मानव उत्थान के लिए काम कर रही हैं। आज कोरोना महामारी के बाद लोगों में स्वस्थय के प्रति सजगता बढ़ी है। मेडिकल कैंप का आयोजन इस दिशा में बहुत कारगर साबित होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ विपिन कुमार ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में संबन्धित विशेषज्ञों की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। फार्मेसी के छात्र इन कैंप के माध्यम से विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी तो हंसिल करते ही हैं इसके साथ साथ हैल्थ केयर टीम के रूप में कार्य करने का अनुभव भी उनको मिलता है। चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर पंचपुरी शाखा के सचिव डॉ संजीव लांबा ने कैंप में आने वाले आगन्तुको का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अश्वनी जांगड़ा, डॉ कपिल कुमार गोयल, डॉ सुयश भारद्वाज आदि का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों एवं फर्मासिस्टो को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एम आर शर्मा, निखिल वर्मा, अनिल गुप्ता आदि द्वारा प्रशस्ति पत्रो का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोसोमदेव शतांशु,कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाये प्रेषित की ।
हरिद्वार। गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग, भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा तथा जयांग हेल्थकेयर एंड वेलफेयर सोसाइटी, हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे डॉ अरुण कुमार (नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ),डॉ सुनीत कुमार (मधुमेह रोग विशेषज्ञ),डॉ सचिन कर्णवाल (जनरल फिजिशियन),डॉ भानुुप्रिया कौशिक (पंचकर्म), डॉ अश्वनी टाँक (दांत रोग विशेषज्ञ), डॉ तरुण अरोरा (जनरल फिजिशियन) तथा डॉ दीपशिखा सिंह (योग उपचार) ने कैंप में आने वाले रोगियों को स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में बताया तथा उनकी बीमारियों की जांच कर उनको एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवाएं भी निशुल्क प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान भेषज विज्ञान विभाग विभाग के बी0 फार्म0 पाठ्यक्रम के छात्रों ने बतौर फार्मासिस्ट की भूमिका निभाई तथा स्वस्थय से संबन्धित जानकी लोगो को प्रदान की। इस कार्यक्रम में खांसी, जुकाम, पेट दर्द, मितली, ब्लड प्रैशर, शुगर इत्यादि बीमारी के रोगो से पीड़ित लोगो ने स्वस्थय लाभ लिया। योग विशेषज्ञ ने विभिन्न बीमारियों में उपयुक्त योग आसनो तथा प्राणायाम की विधियों को लोगो को बताया तथा इनसे होने वाले लाभों को भी साझा किया। कार्यक्रम की सभी तैयारियों को क्षेत्र के नगर पार्षद मनोज कुमार द्वारा किया गया तथा उन्होने बताया कि उनके क्षेत्र जगजीतपुर में रविदास धर्मशाला में होने वाले इस स्वस्थय शिविर का लाभ जन मानस को अवशय मिलेगा। जयंग सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ सुनीत ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि अनेकों असाध्य रोगो का उपचार आयुर्वेद के द्वारा किया जा सकता है तथा ऐसे अनेकों विधाएँ है जिनको अपनाकर व्यक्ति रोग मुक्त रह सकता है। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने कैंप का विधिवत प्रारम्भ किया तथा बताया कि परिषद कि देश भर में अनेकों शाखाएँ दिन रात मानव उत्थान के लिए काम कर रही हैं। आज कोरोना महामारी के बाद लोगों में स्वस्थय के प्रति सजगता बढ़ी है। मेडिकल कैंप का आयोजन इस दिशा में बहुत कारगर साबित होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ विपिन कुमार ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में संबन्धित विशेषज्ञों की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। फार्मेसी के छात्र इन कैंप के माध्यम से विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी तो हंसिल करते ही हैं इसके साथ साथ हैल्थ केयर टीम के रूप में कार्य करने का अनुभव भी उनको मिलता है। चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर पंचपुरी शाखा के सचिव डॉ संजीव लांबा ने कैंप में आने वाले आगन्तुको का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अश्वनी जांगड़ा, डॉ कपिल कुमार गोयल, डॉ सुयश भारद्वाज आदि का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों एवं फर्मासिस्टो को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एम आर शर्मा, निखिल वर्मा, अनिल गुप्ता आदि द्वारा प्रशस्ति पत्रो का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोसोमदेव शतांशु,कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाये प्रेषित की ।
Comments
Post a Comment