हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर वरिष्ठ नागरिकों को गृहकर में 40 प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में नगर निगम बोर्ड बैठक में राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को गृह कर में 40 प्रतिशत की छूट दिए जाने का प्रस्ताव पारित कर सरकार के अनुमोदन लिए भेजा गया था। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रस्ताव लंबित है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री से मांग करते हुए कहा कि लंबित प्रस्ताव को जल्द से अनुमोदित किया जाए। जिससे राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को गृह कर में छूट का लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, एमसी त्यागी, शिवचरण, सुखबीर सिंह, प्रेम कुमार भारद्वाज, चौधरी चरणसिंह, पीसी धीमान, केपी शर्मा आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment