हरिद्वार। सिड़कुल रोशनाबाद में आयोजित तीन दिवसीय लैब एन्ड फार्मा एक्सपो के तीसरे व् अंतिम दिन प्रदर्शनी में विसिटर्स की धूम रही। शनिवार को अन्तिम दिन के अंत तक लगभग चार हजार विसिटर्स के पहुंचने का अंदाजा रहा। जिससे सभी एक्स हिबीटर्स द्वारा अच्छा बिजनेस रिकॉर्ड किया गया। सभी ने अपनी प्रसन्ता जाहिर की। इस दौरान क्वांटम यूनिवर्सिटी,कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की व् गुरुकुल कांगड़ी के छात्रों के लिए एक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ मोहिंदर आहूजा व् हेम जोशी एसएमएयु द्वारा फार्मा क्वालिटी मैनेजमेंट व् ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पर किया गया। समापन सत्र में क्वांटम यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रों द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुति की गयी व् राटमस सिस्टम्स से सौरभ द्वारा बासुरी वादन द्वारा समापन सत्र पूरा हुआ सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बोर्ड मेंबर्स द्वार सभी का धन्यवाद् किया गया व् टीम एम्प्टेक को धन्यवाद् कहा व् आगे भी हरिद्वार में इस प्रकार का आयोजन करते रहने की इच्छा जताई। एसएम्एयु से जगदीश लाल पाहवा,अनिल शर्मा,डॉ.मोहिंदर आहूजा ,डॉ हरेंद्र गर्ग ,राज अरोड़ा,अजय जैन,रंजीत टिबरेवाल, ललित सचदेवा,विकास गोयल, लोकेश लोहिया,एस पी एस गौतम, आर के सुनेजा,आशीष गुप्ता ,व् एम्प्टेक इंडिया टीम द्वारा सभी का धन्यवाद् किया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह व् ,गंगाजल व् पटका देकर विदा किया।
हरिद्वार। सिड़कुल रोशनाबाद में आयोजित तीन दिवसीय लैब एन्ड फार्मा एक्सपो के तीसरे व् अंतिम दिन प्रदर्शनी में विसिटर्स की धूम रही। शनिवार को अन्तिम दिन के अंत तक लगभग चार हजार विसिटर्स के पहुंचने का अंदाजा रहा। जिससे सभी एक्स हिबीटर्स द्वारा अच्छा बिजनेस रिकॉर्ड किया गया। सभी ने अपनी प्रसन्ता जाहिर की। इस दौरान क्वांटम यूनिवर्सिटी,कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की व् गुरुकुल कांगड़ी के छात्रों के लिए एक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ मोहिंदर आहूजा व् हेम जोशी एसएमएयु द्वारा फार्मा क्वालिटी मैनेजमेंट व् ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पर किया गया। समापन सत्र में क्वांटम यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रों द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुति की गयी व् राटमस सिस्टम्स से सौरभ द्वारा बासुरी वादन द्वारा समापन सत्र पूरा हुआ सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बोर्ड मेंबर्स द्वार सभी का धन्यवाद् किया गया व् टीम एम्प्टेक को धन्यवाद् कहा व् आगे भी हरिद्वार में इस प्रकार का आयोजन करते रहने की इच्छा जताई। एसएम्एयु से जगदीश लाल पाहवा,अनिल शर्मा,डॉ.मोहिंदर आहूजा ,डॉ हरेंद्र गर्ग ,राज अरोड़ा,अजय जैन,रंजीत टिबरेवाल, ललित सचदेवा,विकास गोयल, लोकेश लोहिया,एस पी एस गौतम, आर के सुनेजा,आशीष गुप्ता ,व् एम्प्टेक इंडिया टीम द्वारा सभी का धन्यवाद् किया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह व् ,गंगाजल व् पटका देकर विदा किया।
Comments
Post a Comment