हरिद्वार। नवरात्रों के पावन पर्व पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी तथा विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एकेडमी बेंगलुरु के कोच तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य सेना के पिता डीके सेन व माता मंजू सिंह ने पौराणिक सिद्ध शक्तिपीठ मायादेवी में पूजा अर्चना की तथा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सेंन सपरिवार सहित जूना अखाड़े पहुंचे थे, जहां महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी महाराज ने उन्हें अंग वस्त्र तथा रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत किया। डीके सेन भारत के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के पिता तथा कोच हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने उन्हें उत्तराखंड खेल रत्न से सम्मानित किया है। उत्तराखंड का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले लक्ष्य सेन के नेतृत्व में ही भारत ने 73 वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट थॉमस कप में भारत को विजय दिलाई थी। महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरि महाराज ने लक्ष्य सेन के उत्तरोत्तर प्रगति व सफलता के लिए महामाया देवी तथा भगवान आनंद भैरव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की।
Comments
Post a Comment