पार्किंग बनने से यात्रीयों और व्यापारियों को होगा लाभ-मेयर अनिता शर्मा
हरिद्वार। मंगलवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान मेयर अनिता शर्मा एवं कांग्रेसी पार्षदों ने जनहित के मुद्दे को लेकर रोड़ी बेलवाला में पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग की। पार्किंग निर्माण के समर्थन में अनिल मिश्रा ने अपना समर्थन दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का रखरखाव नगर निगम ही करता चला आ रहा है। सफाई व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा ही की जाती है। यात्रीयों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोड़ी बेलवाला में पार्किग का निर्माण किया जाएगा। यात्रीयों के साथ साथ व्यापारियों को भी पार्किंग बनने से सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्किंग निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं के लिए ही पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम के कुछ कर्मचारी, अधिकारी भी पार्किंग निर्माण को लेकर अपनी मंशा साफ जाहिर नहीं कर रहे हैं। पार्षद सुहेल अख्तर, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार एवं भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि पार्किंग के नाम पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। नगर निगम ही रोड़ी बेलवाला क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखता चला आ रहा है। ऐसे में पार्किंग निर्माण किए जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्किंग निर्माण को लेकन अनुमति लेने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोड़ी बेलवाला पार्किं का निर्माण होने से सकारात्मक संदेश तो जाएगा ही। तीर्थ पुरोहित और व्यापारियों को भी अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह मिल जाएगी। बाजारों से अतिक्रमण से भी छुटकारा मिल सकेगा।
Comments
Post a Comment