हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यालय पर रामनमवी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर निकुल विहार स्थित अखाड़े के कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर फूलों से रंगोली बनायी गयी और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अवतार दुष्ट राक्षसों का संहार करने के लिए हुआ था। भगवान श्रीराम ने माता पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वनवास जाना स्वीकार किया। वनवास में जाकर उन्होंने अनेकों अनेक राक्षसों का वध किया। रावण के साथ युद्ध करते हुए रावण का भी वध किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से सभी को प्रेरणा लेते हुए माता पिता की आज्ञा का पालन करें। माता पिता और गुरु की सेवा करें एवं धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर आगे बढ़ंे। इस अवसर पर स्वामी रूद्रानंद सरस्वती,भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री,सोनिया कौशिक,कुलदीप शर्मा,हर्ष पंडित,विष्णु गौड,अर्णव शर्मा,राजीव बिष्ट,स्मित कौशिक,अनुराग अरोड़ा,रोहित शर्मा,सूरज अग्रवाल,जितेंद्र चंद्रा,हरिओम व अखाड़े के विद्यार्थी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment