पार्टी नेता और विधायक करेंगे जनता से संवाद
हरिद्वार। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में किए जा रहे सत्याग्रह के तहत कांग्रेस एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक सभी विधानसभाओं में यात्रा निकालकर जनता से संवाद करेगी। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में पार्टी द्वारा किए जा रहे देशव्यापी सत्याग्रह के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकालकर लोगों को भाजपा सरकार में लोकतंत्र पर किए जा रहे आघात से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी के विधायक और नेता विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करेंगे और जनता से संवाद करेंगे। विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों से केंद्र सरकार बौखला गयी है। बौखलाहट और जल्दबाजी में केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गयी। उन्हें अपनी बात तक रखने का मौका नहीं दिया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,श्रमिक नेता राजबीर ंिसंह चौहान व मुरली मनोहर ने कहा कि घोटालेबाजों का पर्दाफाश होने से सरकार घबरा गयी है। घबराहट में सरकार हठधर्मिता पर उतर आयी है। लेकिन कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं है। सत्याग्रह के जरिए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखा जाएगा। प्रैसवार्ता के दौरान ओपी चौहान,मनीष कर्णवाल,पूर्व सभासद अमन गर्ग,अश्विन कौशिक, विपिन पेवल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment