हरिद्वार। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने और घर खाली करने के लिए नोटिस भेजने के विरुद्ध यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रविबाबू शर्मा के संयोजन में माई होम राहुल‘स होम अभियान की शुरूआत की गयी। रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट्स में अभियान की शुरुआत करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविबाबू शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा जनता के सवालों को उठाने से केंद्र सरकार डर गयी है। षड्यंत्र के तहत उनकी संसद सदस्यता समाप्त करके तुरंत घर खाली करने के लिए नोटिस देना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। केंद्र सरकार राहुल गांधी से एक घर खाली करवाएगी तो देश के करोड़ों घर उनके लिए खुल जाएंगे। रवि बाबू शर्मा ने कहा कि जनता की आवाज को केंद्र सरकार के समक्ष उठा रहे राहुल गांधी को केंद्र सरकार जितना प्रताड़ित करेगी उतना ही देश की जनता मुखर होकर उनके हाथ मजबूत करने का काम करेगी। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल एवं अनुसूचित विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल ने कहा कि मेरा घर राहुल का घर कार्यक्रम के तहत हरिद्वार वासियों को राहुल गांधी के समर्थन में लामबंद करने का काम करेंगे। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा एवं यूथ कांग्रेस के जिला मंत्री शुभम जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल की आवाज को कुचलने की जो नाकाम कोशिश की जा रही है। उसे देश देख और समझ रहा है। जिसका जवाब समय आने पर देश की जनता जरूर देगी। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,युवा कांग्रेस नेता आर्यन राठौर,वेदांत उपाध्याय, आशीष भारद्वाज, शरद शर्मा,शिवप्रशाद, रवि ठाकुर,अजय गिरी, सचिन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment