हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के चौथे दिन प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर एचसीसी व 9 टी 9 क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेला गया। जिसमें एचसीसी ने 208 रन से जीत हासिल की। एचसीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 327 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांश 88,विशाल सैनी ने 44 रन बनाए। 9 टी 9 क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अंकित भंडारी ने तीन, रोहित व परितोष चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। 328 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 टी 9 क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 119 रन ही बना सकी और 208 रन से मैच हार गई। 9 टी 9 की तरफ से रोहित ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से नवीन, विशाल व शुभम ने दो दो विकेट लिए। जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर सत्यम क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स अकेडमी व राइजिंग राइजिंग स्टार के मध्य खेले गए लीग मैच में सत्यम क्रिकेट एंड स्पोर्ट्स अकेडमी ने 13 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम क्रिकेट व स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी ने 48 ओवर में 186 रन बनाए। जिसमें लवीस ने 79, देवांश 31 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की तरफ से राधेश्याम आकाश व अनुज ने दो-दो विकेट लिए। 187 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की पूरी टीम 173 रन पर आउट होकर 13 रन से मैच हार गई। टीम की तरफ से आयुष ने 49 और कार्तिक ने 28 रन बनाए। सत्यम एकेडमी की तरफ से देवांशु ने 5 और वीरेंद्र यादव ने दो विकेट लिए। वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रुड़की रॉयल व सेंट मार्क्स के मध्य लीग मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 49.2 ओवरों में 270 रन बनाए। जिसमें तालिब ने 120, शोएब 50 व सुमित ने 30 रनों का योगदान किया। सेंट मार्क्स की तरफ से गर्वित ने 4,वंश चौधरी व अंश धीमान ने दो-दो विकेट लिए। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट मार्क्स की पूरी टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी और 124 रन से मैच हार गई। रूड़की रॉयल की और से मन्नू सैनी ने 3 रोहित व सुमित ने दो-दो विकेट लिए। मैचों के अंपायर राहुल गुप्ता, स्वतंत्र कुमार चौहान,योगेश,मनजीत कुमार, दीपक कश्यप, शिवजी,स्कोरिंग अश्वनी कुमार मौर्य, अंशुल बिष्ट, व सूरज द्वारा की गई।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment