हरिद्वार। वीरवार की देर शाम से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर पूरी रात और शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा। रात भर जहां रूक रूक कर हल्की बारिश हुई। वही सवेरे से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा। जिससे मौसम में ठंडक एक बार फिर लौट आयी और लोगों को अलमारी में रख दिए गर्म कपड़े निकालने को विवश होना पड़ा। मार्च में लगातार हो रही बारिश से जहां फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं खांसी, जुकाम जैसी बीमारियां भी जोर पकड़ रही हैं। मौसमी वायरल की चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं। दो दिन लगातार हुई बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज हवाओं के साथ कई जगह पेड़ उखड़ गए। वीरवार की देर शाम तेज हवा चलने से श्यामपुर थाना क्षेत्र के लाड़पुर चिड़ियापुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची रेस्क्यू यूनिट ने बुडन कटर मशीन की मदद से विशालकाय पेड़ को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया।
Comments
Post a Comment