हरिद्वार। भारत घूमने आयी एक कोरियन महिला का होटल के कमरे में छूट गया पासपोर्ट व नकदी पुलिस ने बरामद कर महिला को सौंप दी। पासपोर्ट व पैसे वापस मिलने पर महिला ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है। दक्षिण कोरिया निवासी हे जुंग चो पुत्री मूनयुंग चो श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में ठहरी थी। हरिद्वार में रूकने के बाद हे जुंग ऋषिकेश चली गयी। लेकिन उनका एक बैग जिसमें ड्राईविंग लाइसेंस,पासपोर्ट और कुछ नकदी जिसमें 12 हजार की कोरियन व अमेरिकन करेंसी थी,होटल के कमरे में ही छूट गए। कमरे में विदेशी टूरिस्ट का सामान मिलने पर प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मायापुर चौकी पुलिस ने होटल से सामान बरामद किया और साउथ कोरिया एंबेसी के माध्यम से महिला से संपर्क कर सामान मिलने के संबंध में अवगत कराया। महिला हे जुंग के ऋषिकेश से मायापुर चौकी पहुचंने पर पुलिस ने पासपोर्ट,नकदी आदि उसके सुपुर्द कर दी। पुलिस का आभार जताते हुए हे जुंग ने बताया कि बैग में उसका ड्राईविंग लाइसेंस,पासपोर्ट व कुछ रकम थी। जिसके नहीं मिलने पर वह तनाव महसूस कर रही थी।
हरिद्वार। भारत घूमने आयी एक कोरियन महिला का होटल के कमरे में छूट गया पासपोर्ट व नकदी पुलिस ने बरामद कर महिला को सौंप दी। पासपोर्ट व पैसे वापस मिलने पर महिला ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया है। दक्षिण कोरिया निवासी हे जुंग चो पुत्री मूनयुंग चो श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में ठहरी थी। हरिद्वार में रूकने के बाद हे जुंग ऋषिकेश चली गयी। लेकिन उनका एक बैग जिसमें ड्राईविंग लाइसेंस,पासपोर्ट और कुछ नकदी जिसमें 12 हजार की कोरियन व अमेरिकन करेंसी थी,होटल के कमरे में ही छूट गए। कमरे में विदेशी टूरिस्ट का सामान मिलने पर प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मायापुर चौकी पुलिस ने होटल से सामान बरामद किया और साउथ कोरिया एंबेसी के माध्यम से महिला से संपर्क कर सामान मिलने के संबंध में अवगत कराया। महिला हे जुंग के ऋषिकेश से मायापुर चौकी पहुचंने पर पुलिस ने पासपोर्ट,नकदी आदि उसके सुपुर्द कर दी। पुलिस का आभार जताते हुए हे जुंग ने बताया कि बैग में उसका ड्राईविंग लाइसेंस,पासपोर्ट व कुछ रकम थी। जिसके नहीं मिलने पर वह तनाव महसूस कर रही थी।
Comments
Post a Comment